– दक्षिण रेलवे ने विस्फोटक, दक्षिण पश्चिम रेलवे ने नारकोटिक्स तथा दक्षिण रेलवे ट्रैकर में प्रथम
प्रयागराज, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सत्रहवीं अखिल भारतीय रेल सुरक्षा बल श्वान प्रतियोगिता का समापन समारोह शनिवार को रेल सुरक्षा बल क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र सूबेदारगंज में मुख्य अतिथि एनसीआर के अपर महाप्रबन्धक जे.एस लाकरा व प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमिय नन्दन सिन्हा की उपस्थिति में हुआ।
सीपीआरओ शशि कान्त त्रिपाठी के अनुसार इस प्रतियोगिता में कुल 15 क्षेत्रीय रेलों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित की गयी, विस्फोटक, ट्रैकिंग और नारकोटिक्स। डॉग जैक, दक्षिण रेलवे ने विस्फोटक ट्रेड में प्रथम स्थान प्राप्त किया और प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ डॉग भी घोषित किया गया। डॉग रेम्बो, दक्षिण पश्चिम रेलवे ने नारकोटिक्स ट्रेड में तथा डॉग लारा, दक्षिण रेलवे ने ट्रैकर ट्रेड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में श्वानों के प्रदर्शन के आधार पर पश्चिम रेलवे को सर्वश्रेष्ठ टीम की ट्रॉफी तथा पश्चिम मध्य रेलवे ने उपविजेता की ट्रॉफी जे.एस.लाकरा द्वारा प्रदान की गयी।
समापन समारोह के दौरान रेल सुरक्षा बल के श्वानों द्वारा शानदार डॉग शो का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एक डॉग पाठशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें सेंट्रल रेलवे के डॉग सिम्बा ने अपने हेण्डलर के ब्लैक बोर्ड पर लिखे गये नम्बरों की पहचान कर उसी प्रकार की प्रतिक्रिया दी। साथ ही अन्य श्वानों द्वारा फायर रिंग से जम्प करना, मल्टीपिल हर्डल को पार करना एवं ओबिडियंस जैसे कई कारनामों का प्रदर्शन किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र