Uttrakhand

गढ़वाल के आयुक्त ने बदरीकेदार पहुंचकर लिया यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा 

बदरीनाथ धाम में गढ़वाल आयुक्त।

गोपेश्वर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गढ़वाल मंडल के आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव विनय शंकर पाण्डेय ने शनिवार को बदरीकेदार धाम पहुंच कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इससे पहले उन्होंने सपरिवार मंदिर में दर्शन किये। इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने गढ़वाल आयुक्त को बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

गढ़वाल के आयुक्त शनिवार को पहले केदारनाथ धाम पहुंचे और मंदिर में जलाभिषेक किया। इसके पश्चात केदारनाथ प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान ने गढ़वाल आयुक्त का स्वागत कर भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर पुजारी शिवशंकर लिंग, केदारनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट संयुक्त सचिव योगेंद्र सिंह सहित धर्माधिकारी ओंकार शुक्ला, अरविंद शुक्ला कुलदीप धर्म्वाण, विक्रम रावत एवं जिला पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

श्री केदारनाथ दर्शन के बाद दिन में गढ़वाल के आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय श्री बदरीनाथ मंदिर दर्शन को पहुंचे जहां श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने आयुक्त की अगवानी की तथा स्वागत किया। इसके पश्चात आयुक्त ने सपरिवार भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये। आयुक्त ने मां लक्ष्मी मंदिर में दर्शन किये, जिसके बाद हवन में शामिल हुए। इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। इसके पश्चात गढ़वाल आयुक्त ने बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी से श्री बदरीनाथ तथा केदारनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं तथा अब तक चली यात्रा के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी ने बताया कि यात्रा व्यवस्थायें सुचारू रूप से चल रही हैं। तीर्थयात्रियों के आने का क्रम निरंतर जारी है। अभी तक सवा 12 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये है तथा साढ़े 15 लाख तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंच गये हैं। श्री केदारनाथ धाम के कपाट तीन नवम्बर को शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं जबकि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवम्बर को बंद हो रहे हैं। कपाट बंद होने तक बड़ी संख्या तीर्थयात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है। शनिवार को देव डोलियों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे हैं।

इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, उपजिलाधिकारी जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी तहसीलदार आरपी ममगाईं, प्रभारी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, अजीत भंडारी आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top