Jammu & Kashmir

बारामुला आतंकी हमले में मारे गए सेना के दो पोर्टरों के परिजनों को सरकार ने दिए 6-6 लाख रुपये 

श्रीनगर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को बारामुला जिले में एक दिन पहले हुए आतंकी हमले में मार गए सेना के दो पोर्टरों के परिजनों को 6-6 लाख रुपये दिए हैं। पोर्टरों की मौत गुरुवार को गुलमर्ग के बोटापथरी में सेना के एक वाहन पर हुए एक घातक हमले में हुई थी। इसमें तीन सैनिक भी बलिदान हुए थे।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि बारामुला के डिप्टी कमिश्नर मिंगा शेरपा ने नौशेरा बोनियार में चौधरी मुश्ताक अहमद और बरनाटे बोनियार में जहूर अहमद मीर के घर जाकर तथा उनके परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और 6-6 लाख रुपये के चेक सौंपे।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top