नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को कहा कि अल्बानिया में होने वाले सीनियर विश्व चैंपियनशिप में भारतीय पहलवान हिस्सा लेंगे और पदक भी जीतेंगे। 12 गैर-ओलंपिक श्रेणियों में सीनियर विश्व चैंपियनशिप 28 अक्टूबर से तिराना, अल्बानिया में आयोजित होने वाली है।
बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने बुधवार को विश्व चैंपियनशिप से भारतीय टीम को वापस बुला लिया था और विश्व शासी निकाय यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिं (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) को बताया था कि खेल मंत्रालय उसकी स्वायत्तता में हस्तक्षेप कर रहा है। डब्ल्यूएफआई ने हाल ही में अंडर-23 और विश्व चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल की घोषणा की थी, जिसे बजरंग पुनिया, विनेश फोगट, साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत सहित विरोध करने वाले पहलवानों ने अदालत की अवमानना के रूप में चुनौती दी थी, जिन्होंने डब्ल्यूएफआई द्वारा चयन की वैधता पर सवाल उठाया था।
इसके बाद डब्ल्यूएफआई ने सेलेक्शन ट्रायल नोटिस वापस ले लिया और कोर्ट ने 4 अक्टूबर को अवमानना याचिका पर आगे न बढ़ने का फैसला किया।
जिसके बाद मामले को सुलझाने के लिए प्रभावित पहलवानों ने शुक्रवार को खेल मंत्री मनसुख मंडाविया से हस्तक्षेप की मांग की। सभी 12 प्रभावित पहलवान, जिनमें से कुछ अपने माता-पिता के साथ थे, हस्तक्षेप की मांग करने के लिए यहां मंत्री के आवास पर पहुंचे थे।
पहलावानों से मुलाकात के बाद मंडाविया ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, हमारे पहलवान विश्व चैम्पियनशिप के लिए जाने के लिए तैयार थे, उनके टिकट वगैरह भी बन गए थे, लेकिन कोर्ट के मामले के कारण वे नहीं जा सके। इस मामले में पहलवानों का एक ग्रुप मुझसे मिला और मैंने उनकी बात सुनी।
उन्होंने कहा, मैंने इस मामले में संबंधितों से बात की, हमसे जो कुछ हो सकेगा हम करेंगे, कोर्ट की बात चलती रहेगी, हमारे पहलवान विश्व चैम्पियनशिप में जाएंगे और पदक जीतकर आएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे