RAJASTHAN

पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच कैम्प रविवार को 

पिंकसिटी प्रेस क्लब का 33वां स्थापना दिवस समारोह 21 से 23

जयपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पिंकसिटी प्रेस क्लब में प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर के सहयोग से रविवार 27 अक्टूबर को निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच कैम्प आयोजित किया जाएगा।

पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित इस कैम्प में पत्रकारों, मीडिया संस्थानों के विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्मिक और उनके परिजन विभिन्न स्वास्थ्य विशेषज्ञों से निशुल्क चिकित्सा परामर्श और जांच का लाभ उठा सकेंगे। यह कैम्प पिंकसिटी प्रेस क्लब में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। कैम्प में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जी. एल. शर्मा एवं डॉ. अशोक गर्ग, हड्डी एवं जोड प्रत्यारोपण रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मीनारायण जाजोरिया, जनरल फिजिशियन डॉ. निखिल व्यास, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आशा शर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका पाराशर, फिजियोथेरेपी डॉ. नम्रता जैन अपनी सेवाएं देंगे। कैम्प में लिपिड प्रोफ़ाइल (कोलेस्ट्रॉल की जांच), एचबीए1सी, फेफड़ों की जांच, ईसीजी, शुगर, बीपी की जांच आदि जांचे भी निशुल्क की जाएंगी।

पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ वीरेन्द्र राठौड और महासचिव योगेन्द्र पंचौली ने बताया कि प्रेस क्लब परिवार के लिए भविष्य में भी समय समय पर ऐसे निशुल्क मेडिकल कैम्पों का आयोजन किया जाएगा, ताकि पत्रकार बंधु और उनके परिजन इसका लाभ उठा सके।

प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर के निदेशक और वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जी एल शर्मा ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में पत्रकार अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते, काम के प्रेशर और मजबूरी में कई बार बीमारियों और स्वास्थ्य की अनदेखी करते हैं। जो आगे चल कर गंभीर बीमारियों को जन्म देता है। जिससे कई हमारे युवा पत्रकार साथी हाल के दिनों में असमय ही हमसे दूर भी चले गए। ऐसे में यह कैम्प स्वास्थ्य जागरूकता और पत्रकारों और उनके परिजनों की स्वास्थ्य जांच के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है जिसमें प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों की पूरी टीम निशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top