जयपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सदर थाना इलाके में कोर्ट के महिला रीडर से क्रेडिट कार्ड बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस पीडिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।
पुलिस के अनुसार चौधरी चरण सिंह पार्क कॉलोनी टोंक रोड निवासी निधि चौधरी ने मामला दर्ज करवाया कि टाटा नगर शास्त्री नगर निवासी वीरेंद्र सिंह राठौड़ क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करता है। वह लगातार कोर्ट में आता रहता है। पीडिता एनआईओ एक्स न्यायालय क्रम चार में रीडर के पद पर कार्यरत है। आरोपित उससे कई बार क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए निवेदन करता रहता था। उसने आरोपित को एक कार्ड बनाने को कह दिया। आरोपित ने कई बार पीड़िता का मोबाइल भी उपयोग किया और बातचीत करते हुए नेटवर्क कम आने के बहाने दूर भी लेकर गया है। हर बार आरोपित क्रेडिट कार्ड नहीं बनने की बात कहीं। लेकिन आरोपित ने उसका क्रेडिट कार्ड बनाकर उससे फर्जी तरीके से 40 हजार 939 रुपए का ट्रांजेक्शन कर लिया । ठगी का पता चलने पर पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran)