RAJASTHAN

एकता दौड़ में दिखा उत्साह, कैबिनेट मंत्री पटेल भी दौड़े

jodhpur

जोधपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सरदार वल्लभ भाई पटेल की जंयती के उपलक्ष में जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम के तहत शुक्रवार सुबह फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 के अंतर्गत एकता दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में जिला प्रशासन, पुलिस, शिक्षा विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्कूली बच्चे, शारीरिक शिक्षक और विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।

एकता दौड़ में संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने भी शिरकत की। उन्होंने झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। एकता दौड़ उम्मेद राजकीय स्टेडियम से शुरू होकर नई सडक़ चौराहा, मोहनपुरा पुलिया, पुलिस लाइन रातानाडा रोड, केएन कॉलेज चौराहा, राइकाबाग पुलिया, महावीर उद्यान होते हुए वापस उम्मेद राजकीय स्टेडियम आकर सपन्न हुई। इस दौरान पटेल ने स्वच्छ भारत और फिट इंडिया का संकल्प दिलवाया। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में यह दौड़ एकता और अखंडता का प्रतीक है। इस दौड़ ने देश की एकता, स्वस्थ जीवनशैली और स्वच्छता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और अधिक सशक्त किया है। राज्य सरकार के स्वच्छता अभियान को सफल बनाने एवं नागरिकों को स्वच्छता और स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूक करने के लिए यह आयोजन बेहद महत्वपूर्ण है। पटेल ने कहा सरदार वल्लभ भाई पटेल ने राष्ट्र के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके जयंती पर्व को हम राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखना हमारा सर्वोच्च कर्तव्य है। हम सभी स्वच्छ और फिट इंडिया का संकल्प लेकर स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज का निर्माण करेंगे। यह एकता दौड़ राष्ट्र की एकता,स्वस्थ जीवनशैली और स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने में सहायक सिद्ध होगी। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के स्वस्थ और बेहतर जीवन स्तर के लिए अनेक योजनाएं एवं कार्यक्रम चलाए जा रहे है। प्रदेश सरकार अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ धीरज कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त डॉ. टी शुभमंगला, उपखंड अधिकारी दक्षिण पंकज जैन, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास समदर सिंह भाटी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणपत लाल, उपनिदेशक (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) मनमीत कौर सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top