भागलपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मेरी एक टांग नकली है और मै हॉकी का बहुत बड़ा चैंपियन हूँ वेलकम
फिल्म का ये डॉयलाग लोगों को बखूबी याद होगा और इस डॉयलाग को बोलने वाला कलाकार
मुश्ताक़ खान भी। भागलपुर सबौर के रहने वाले ओम नारायण कुशवाहा, अभिनेता मुश्ताक़
खान के साथ कामाख्या फ्लिक्स प्रोडक्शन दिल्ली के आने वाले वेब सीरीज भक्षण में
नजर आएंगे। डॉक्टर शुभांशु सिंह राजपूत इस सीरीज के निर्माता है। इस सीरीज की
शूटिंग रामपुर उत्तर प्रदेश में की गयी है। होली के आस पास इस सीरीज को ओटीटी
प्लेटफार्म पर रिलीज किया जायेगा।
ओम नारायण कुशवाहा ने निर्माता डॉ शुभांशु सिंह
राजपूत और कामाख्या फ्लिक्स प्रोडक्शन को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे ये मौका
देने के लिए सदैव आभारी रहूंगा। बातचीत के दौरान ओम जी ने बताया कि जिस दिन मेरा
पहला सीन था उस दिन मै काफी असहज था। ज्यादातर मेरे सीन मुश्ताक़ खान, मनोज कुमार
प्रसाद और रजत गोयल के साथ थे।मनोज ने
मुझे काफी सहयोग किया दृश्य को बेहतर बनाने में। अभिनय के अलावा कैमरा टीम का भी
हिस्सा रहे। भक्षण के डीओपी शिवेंद्र सिंह का विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे
इनसे काफी कुछ सिखने को मिला। इससे पहले भी मैंने कई प्रोजेक्ट्स किये हैं लेकिन
यह मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा।
टीम के
सभी सदस्य बहुत ही ज्यादा सपोर्टिव हैं। मुश्ताक़ खान के अलावा संतोष शुक्ला, राज
प्रेमी, नरेंद्र पंजवानी, डॉ अनिल रस्तोगी, मिद्दत खान, अनुज कुमार, शंकर सिंह, डॉ
शुभांशु सिंह राजपूत, जाह्नवी अधिकारी, कसैना, अंकित कुमार सोनल, नज़ाकत, वैभव
शर्मा, समीर शर्मा, रोहित तलवार, अनुराग सिंह ठाकुर इत्यादि ने अभिनय किया है। इस
वेब सीरीज का निर्देशन अनुज कुमार रॉय ने किया है। अनुज को धन्यवाद देते हुए कहा
कि सर को किसी सीन को समझाने का तरीका मुझे बहुत प्रभावित किया। गलती करने पर
डांटने से लेकर अच्छा करने पर प्रोत्साहित करने तक का सफर मेरे लिए अच्छा रहा। आशा
है लोगों को ये सिरीज़ काफी पसंद आएगी।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर