Haryana

हिसार : विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगी कार्यशाला : प्रो. नरसी राम बिश्नोई

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण एवं प्रतिभागी।

बीबीए विद्यार्थियों के लिए चार दिवसीय एडवांस एक्सेल वर्कशॉप का आयोजन

हिसार, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के डाटावर्स क्लब के सौजन्य से आईईसीएस (इंटरनेशनल एजुकेशनल कॉपोर्रेशन सर्विसेज) के सहयोग से बीबीए विद्यार्थियों के लिए चार दिवसीय एडवांस एक्सेल वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शुक्रवार को कहा कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगी। एक्सेल जैसे व्यावसायिक उपकरणों में दक्षता आज के समय की जरूरत है। इस प्रकार की कार्यशालाएं हमारे विद्यार्थियों को इंडस्ट्री की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार करती हैं। कार्यशाला में आईईसीएस के ऑपरेशनल मैनेजर राजत नागपाल ने विद्यार्थियों को एक्सेल की बेसिक से लेकर एडवांस तकनीकों में प्रशिक्षित किया। समापन समारोह में आईईसीएस के मार्केटिंग मैनेजर ने एक्सेल के महत्व पर प्रकाश डाला और इसे आज के पेशेवर माहौल में एक आवश्यक उपकरण बताया।

हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने कहा कि विभाग का उद्देश्य विद्यार्थियों को न केवल सैद्धांतिक ज्ञान मिले, बल्कि ऐसे व्यावहारिक कौशल भी प्राप्त हों, जो उन्हें प्रतिस्पर्धी माहौल में उत्कृष्ट बना सके। यह कार्यशाला इसी दिशा में एक सराहनीय प्रयास है, जहां विद्यार्थियों ने एक्सेल की बेसिक से लेकर एडवांस तकनीकों में निपुणता हासिल की।

विभाग के वरिष्ठ प्रो. डॉ संजीव कुमार की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। उन्होंने विद्यार्थियों के कौशल विकास में ऐसे कार्यक्रमों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को इस प्रकार की कार्यशालाओं में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिये। बिजनेस एनालिटिक्स के समन्वयक प्रो. दलबीर सिंह और डॉ. प्रमोद कुमार ने भी अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्यशाला विद्यार्थियों के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगी। इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों को न केवल तकनीकी दक्षता प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें भविष्य के व्यावसायिक निर्णय लेने के लिए भी तैयार करते हैं।

इस कार्यशाला का समन्वयन डाटावर्स क्लब के उपाध्यक्ष मोहित प्रकाश गुप्ता और क्लब की सदस्यों चंचल शर्मा व चिराग शिंगला द्वारा किया गया। कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों को डेटा प्रबंधन, उन्नत फॉमूर्लों, पिवट टेबल्स और डेटा विजुअलाइजेशन जैसी महत्वपूर्ण एक्सेल तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया, जिससे विद्यार्थियों को व्यावसायिक दुनिया में एक्सेल के व्यापक उपयोग के बारे में जानकारी मिली। कार्यशाला ने विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव और आधुनिक तकनीकों में विशेषज्ञता प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top