रीवा, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सीधी और रीवा को जोड़ने वाली मध्य प्रदेश की सबसे लंबी सुरंग मोहनिया टनल के अंदर से गुरुवार दोपहर धुआं निकलता दिखा। सीधी से रीवा की ओर जा रहे एक बल्कर में आग लगने के कारण यह धुआं पूरे टनल में फैल गया। वाहन के टायर से चिंगारी निकलने के कारण ये आग लगी। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। रीवा और सीधी दोनों ओर जाने वाले यात्री टनल के किनारे पर ही ठहर गए।
करीब ढाई किलोमीटर लंबी मोहनिया टनल का आखिरी छोर जो रीवा की तरफ जाता है, वहां अचानक बल्कर वाहन में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन का टायर संभवत: गर्म हो गया था, इसलिए घर्षण के कारण उससे चिंगारी निकलने लगी। इसी से पहले टायर में आग लगी, फिर पूरे वाहन में फैल गई। देखते ही देखते पूरे टनल में धुआं भर गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टनल में इतना धुआं भर गया कि वो बाहर की ओर निकलने लगा। हवा में इतना धुआं हो गया कि पास में खड़े लोगों को भी सांस लेने में तकलीफ होने लगी। टनल के बाहर सौ मीटर तक लोगों को साफ-साफ नजर भी नहीं आ रहा था।
दोपहर 2.45 बजे जानकारी लगते ही 15 मिनट में टनल के पास मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। आग बुझाने की कवायद शुरू कर दी, लेकिन धुआं ज्यादा होने की वजह से टीम को भी अंदर सांस लेने में परेशानी हो रही थी। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
मामले को लेकर मोहनिया चौकी प्रभारी सुनील पांडे ने बताया कि दोपहर में बल्कर की टनल में टक्कर की वजह से अचानक आग लग गई। हालांकि किसी भी तरह की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझा दी है।
इस मामले में डीएसपी हिमाली पाठक ने बताया कि आज शाम को सूचना मिली कि टनल में आग लगी है। पहले बल्कर के टायर में आग लगी, जिससे बल्कर अनियंत्रित होकर टनल से टकरा गया। जिससे टनल में आग फैलने लगी। सूचना मिलते ही तत्काल स्थिति पर काबू पा लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई है। बल्कर सीधी से रीवा की ओर जा रहा था। बाकी जानकारी जुटाई जा रही है। टनल में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर