Madhya Pradesh

ग्वालियरः कलेक्टर एवं एसपी ने लिया रेलवे स्टेशन परिसर का जायजा

ग्वालियरः कलेक्टर एवं एसपी ने लिया रेलवे स्टेशन परिसर का जायजा
अतिक्रमण हटवाने पहुँची संयुक्त टीम

ग्वालियर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शहर में अगले कुछ दिनों में विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट व्यक्तियों के आगमन के दौरान ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित एवं सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने गुरुवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन परिसर का भ्रमण किया। इस अवसर पर रेलवे के अधिकारी भी मौजूद थे।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रेलवे के अधिकारियों से कहा कि वे रेलवे पुलिस व जिला पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय कर ऐसी व्यवस्था बनाएँ, जिससे विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट व्यक्तियों का आवागमन सुगमता से हो सके। साथ ही प्रतिदिन स्टेशन पर आने – जाने वाले यात्रियों को भी कोई कठिनाई न हो।

ज्ञात हो कि अगले कुछ दिनों के दौरान केदारपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें अतिविशिष्ट व्यक्तियों का आगमन होगा। साथ ही देश भर से स्वयंसेवक भाग लेने आएंगे। कलेक्टर एवं एसपी के ग्वालियर रेलवे स्टेशन भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी, नगर निगम के अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

मोतीझील से अटल द्वार तक निर्माणाधीन सड़क में बाधा बन रहे अतिक्रमण हटवाने पहुँची संयुक्त टीम

मोतीझील से अटल द्वार पुरानी छावनी चौराहा तक निर्माणाधीन फोर लेन सड़क के निर्माण में कुछ स्थानों पर बाधा बन रहे अतिक्रमण हटाए जाएंगे, जिससे इस सड़क का शेष काम जल्द से जल्द पूरा हो सके। इस सिलसिले में कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर गई संयुक्त टीम ने सड़क पर लोगों को समझाया कि जिन लोगों ने अतिक्रमण किया है, वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें। इसके लिये उन्हें कुछ दिनों की मोहलत भी दी गई है। एसडीएम ग्वालियर सिटी अतुल सिंह के नेतृत्व में यह टीम गुरुवार को मोतीझील क्षेत्र में पहुँची थी।

एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि मोतीझील के समीप लगभग 500 मीटर लम्बाई में अतिक्रमण की वजह से सड़क का काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। इन अतिक्रमणों को हटाने के लिये नगर निगम द्वारा पूर्व में संबंधित लोगों को नोटिस दिए जा चुके हैं। एक बार उन्हें फिर से समझाया गया है कि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा प्रशासन द्वारा विधिवत रूप से कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाए जायेंगे। एसडीएम ने बताया कि इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है।

गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के सलिसिले में मोतीझील क्षेत्र में पहुँची संयुक्त टीम में अपर आयुक्त नगर निगम, तहसीलदार तथा राजस्व, लोक निर्माण एवं नगर निगम के अधिकारी शामिल थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top