Haryana

हिसार : कुलपति ने एचएयू कर्मचारियों को दिया दिपावाली का तोहफा

एचएयू का प्रशासनिक भवन।

हिसार, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एग्रीकल्चरल युनिवर्सिटी नॉन टीचिंग स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार गंगवानी व सफाई कर्मचारी संघ के प्रधान कालूराम ने कहा है ये कि विश्वविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने दिवाली का तोहफा दिया है। उन्होंने दिवाली का उत्सव धूमधाम से मनाने के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 12 हजार रुपये की राशि बिना ब्याज के प्रदान की है चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में इससे खुशी की लहर है।

संगठन नेताओं ने गुरुवार को कहा कि एचएयू कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज द्वारा सभी कर्मचारियों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता जो कि जुलाई से दिया गया है, एवं वह उसका भी कर्मचारी वर्ग स्वागत करता है। बैठक में सफाई कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपप्रधान कैलाश जल्द, महासचिव चन्द्र बोस, कैशियर बीर कुमार, संयुक्त सचिव छत्तरपाल, ऑडिटर बंटी व जगदीश पाल आदि उपस्थित थे।

एग्रीकल्चरल युनिवर्सिटी नॉन टीचिंग स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार गंगवानी व सफाई कर्मचारी संघ के प्रधान कालूराम ने कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज से अपील की कि हकृवि कर्मचारियों को अक्टूबर माह का वेतन दिवाली से पूर्व दिया जाए क्योंकि दिवाली उत्सव 31 अक्टूबर को है और 31 से लेकर 3 अक्टूबर तक अवकाश के चलते कर्मचारी वर्ग समय पर तनख्वाह नहीं मिलने से दिवाली का त्यौहार सही ढंग से नहीं मना पाएगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top