सकारात्मक व्यक्ति ही खुशहाल हो सकता : सत्यपाल अग्रवाल
यज्ञ हवन खुशहाली की एक वैज्ञानिक पद्घति : प्रमोद योगार्थी
हिसार, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्वैच्छिक सामाजिक संस्था सजग की ओर से गुरु पुष्य नक्षत्र के अवसर पर मलिक चौक स्थित सजग के कार्यालय वास्तु हब के प्रांगण में वैदिक यज्ञ हवन व खुशहाल जीवन शैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यज्ञ हवन विश्व कल्याण के सौजन्य से आयोजित यज्ञ में मुख्य यजमान सजग के प्रदेश अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल सपत्नीक कौशल अग्रवाल व रमन गोदारा, अमन अग्रवाल, प्रीति मित्तल, अनुपमा, गरिमा, राकेश साहरण, अदिति पारीक, लक्षिता, अनिल कुमार, पिंकी आदि ने संपूर्ण खुशहाली के लिए आहुतियां प्रदान की।
हवन के उपरांत आयोजित खुशहाल जीवन शैली कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सजग प्रदेशाध्यक्ष वास्तु आर्किटेक्ट सत्यपाल अग्रवाल ने कहा कि आधुनिक तनाव भरे युग में यज्ञ-हवन, ध्यान,योग, प्राणायाम व उत्तम आहार व्यवहार को अपनाकर हम अपने प्रारब्ध, वर्तमान व भविष्य को संवार सकते हैं। सत्यपाल अग्रवाल ने बताया कि उपरोक्त उपायों के साथ आवासीय व व्यवसायिक भवनों को वास्तु सम्मत एनर्जेटिक बनाकर सकारात्मक जीवन यापन करते हुए हर व्यक्ति हर प्रकार की खुशी प्राप्त कर सकता है। यज्ञ के ब्रह्मा दयानंद ब्रह्म महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद योगार्थी ने कहा कि यज्ञ हवन केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं सम्पूर्ण स्वास्थ्य व खुशहाल जीवन की एक वैज्ञानिक पद्घति है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर