फरीदाबाद, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बीपीटीपी थाना क्षेत्र के सेक्टर 83 एम ब्लॉक के पास बुधवार देर रात अडाणी ग्रुप की गैस पाइपलाइन में अचानक आग लग गई। वहां से निकलने वाले राहगीरों ने डायल 112 पर कॉल करके इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग को बुझाया। बीपीटीपी थाना के प्रभारी पूनम हुड्डा ने बताया कि करीब रात 10 बजे ईआरवी की टीम ने थाने में अडाणी गैस पाइपलाइन में आग लगने की सूचना दी।
थाने से दो मुलाजिमों को मौके पर भेज, साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया। दोनों मुलाजिमों ने मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी ने साथ आग बुझाने लग गए। उन्होंने बताया इसमें किसी के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। गैस लाइन की पाइप लीक हो रही थी, लीकेज में आग कैसे लगी यह किसी को नहीं पता। आग बुझने के बाद अडाणी ऑफिस में सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे अदानी कंपनी की तरफ से सुपरवाइजर ने अपने कर्मचारियों के साथ लीकेज को बंद कर दिया अब हालात सामान्य है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर