Bihar

सड़क हादसे में बाइक सवार के मौत के बाद हंगामा,सड़क जमा किए आक्रोशितों ने पुलिस को खदेड़ा

अररिया फोटो:हादसे के बाद सड़क जाम

अररिया, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

जिले के बथनाहा वीरपुर चौक पर गुरुवार को सड़क हादसे में बाइक सवार के मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मचाया।हादसे के बाद लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और मौके पर पहुंची बथनाहा थाना पुलिस को पहली बार खदेड़ दिया।लेकिन बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर आक्रोशित लोगों को समझाते हुए शांत कराया।

उसके बाद सड़क को जाम से मुक्त कराया।दरअसल बथनाहा वीरपुर चौक पर सोनापुर चकोरवा वार्ड संख्या छह के रहने वाले सुनील कुमार ठाकुर पिता -स्व.रामाशीष ठाकुर अपने बाइक से घर से फारबिसगंज की ओर जा रहा था।इसी क्रम में बथनाहा वीरपुर चौक के समीप नेपाल से तेजी से आ रहा अनियंत्रित कंटेनर संख्या एचआर 38 एएफ/1024 ने बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार दी।जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।घटना से आक्रोशित लोगों ने वीरपुर चौक पर सड़क को जाम कर दिया।

फोरलेन सड़क को ग्रामीणों ने बांस बल्ले से घेराबंदी कर लोगों आवाजाही पर रोक लगा दी।मौके पर पहली बार पहुंची बथनाहा थाना पुलिस को आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने खदेड़ दिया।बाद में थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता समाज के प्रबुद्धजनों के साथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का काम किया।आक्रोशितों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया गया और उसके बाद गाड़ियों की आवाजाही शुरू हुई।

मृतक विवाहित है और उनको एक पुत्र और दो पुत्री है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top