मीरजापुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक को-आपरेटिव बिपिन सिंह ने गुरुवार काे बताया कि जनपद में यूरिया और डीएपी प्रचूर मात्रा में उपलब्ध है। पीसीएफ बफर में 3451 एमटी डीएपी और 857 एमटी यूरिया मौजूद है। किसानों को जोतबही और खतौनी में रकबा के अनुसार फसलवार उर्वरक दिया जाएगा।
सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक कोआपरेटिव ने कहा कि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की ओर से समिति व उर्वरक बिक्री के लिए केंद्रवार नोडल अधिकारियों की निगरानी में उर्वरक की बिक्री कराई जा रही है। साथ ही प्रदेश व जनपदीय सीमा की सहकारी समितियों व केंद्रों पर विशेष निगरानी की जा रही है।
जिलाधिकारी ने उर्वरक की कालाबाजारी रोकने के लिए जांच करने का निर्देश एसडीएम को दिया है। उन्होेंने बताया कि सहकारी समितियों पर मांग के अनुसार उर्वरक भेजा जा रहा है। बुधवार को भटवारी, ओड़ी, धनैता, चंदापुर, अहुगीकला, गोरैया घमही, जलालपुर और मटिहरा मतवार में डीएपी भेजा गया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा