भाेपाल, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आज गुरुवार काे विश्व पाेलियाे दिवस है। हर साल 24 अक्टूबर को वर्ल्ड पोलियो डे मनाया जाता है। पोलियो एक गंभीर बीमारी है जिससे ज्यादातर 5 साल से कम उम्र के बच्चे संक्रमित होते हैं। इसलिए पोलियो के वैक्सीनेशन के महत्व के बारे में इस दिन जागरूकता फैलाई जाती है और पोलियो को समाप्त करने के लिए कैम्पेन चलाए जाते हैं। मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने विश्व पाेलियाे दिवस के अवसर पर लाेगाें से बच्चाें काे नियमित पाेलियाे की खुराक दिलाने की अपील की है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा हमारा भारत अपने सेवाभावी सामर्थी स्वास्थ्यकर्मियों एवं जागरूक जनता के अभिनव प्रयासों के माध्यम से ही ‘पोलियो मुक्त भारत’ का संकल्प पूर्ण हुआ है। आज ‘विश्व पोलियो दिवस’ के अवसर पर मैं आप सभी के भागीरथ प्रयासों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ। आइये, हम शिशुओं को नियमित रूप से ‘दो बूँद जिंदगी की’ पिलाना न भूलें।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे