Uttar Pradesh

कानपुर: शिक्षिका के घर हुई लाखों की चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

कानपुर: शिक्षिका के घर हुई लाखों की चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार

कानपुर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हनुमंत बिहार थाने की पुलिस टीम ने शिक्षिका के घर हुई लाखों की चोरी का 72 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए बुधवार को एक बाल अपचारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी में प्रयुक्त स्कूटी एवं चोरी गए आभूषण और 5200 रुपए नगद बरामद किया है। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त दक्षिण जोन अंकिता शर्मा ने दी।

​उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मूलत: अमेठी जनपद के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी अंशु पुत्र राम सजीवन जो वर्तमान में कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में कच्ची मड़ैया में रहता था। इसके साथ एक बाल अपचारी को पकड़ा गया है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पच्चीस हजार का इनाम भी दिया जाएगा।

गिरफ्तार आरोपित अंशु के खिलाफ इसके पूर्व भी 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और बाल अपचारी के खिलाफ भी चार मुकदमे हैं। पुलिस टीम ने शिक्षिका के घर हुई चोरी की सूचना के बाद से मुकदमा दर्ज करके संदिग्धों की तलाश में जुट गई।

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज मिलते ही पुलिस टीम को सुराग मिल गया और मुखबिर की सूचना पर उक्त दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। दोनों कब्जे से एक हार पीली धातु, एक लॉकेट पीली धातु, एक जंजीर पीली धातु,एक लाकेट, एक झुमकी, पीली धातु, समेत अन्य आभूषण और 5200 रुपए नगद बरामद किया और दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top