Uttrakhand

शिक्षकों की गोपनीय आख्याओं की अंकन में न हो विलंब : झरना कमठान

 (Udaipur Kiran) ।

देहरादून, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड महानिदेशक झरना कमठान की अध्यक्षता में बुधवार को शिक्षकों की गोपनीय आख्या से संबंधित विभागीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक में महानिदेशक ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिवेदक, समीक्षक एवं स्वीकृतकर्ता अधिकारियों के द्वारा अनिवार्य रूप से गोपनीय आख्याओं में शिक्षकों की ससमय अंकन कर दी जाए।

सहायक अध्यापक, प्राथमिक से लेकर प्रधानाचार्य तक की गोपनीय आख्याओं के लिए प्रतिवेदक, समीक्षक एवं स्वीकृतकर्ता अधिकारियों का निर्धारण पूर्व से किया गया है। साथ ही गोपनीय आख्या के लिए निर्धारित प्रारूप भी तैयार किया गया है। बैठक में बताया गया कि इंटर काॅलेज में गुणांक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के गुणांकों के औसत के आधार पर निर्धारित किए जाएंगे। छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी गोपनीय आख्या के मूल्यांकन में गिना जाएगा।

महानिदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में शिक्षकों की गोपनीय आख्याओं की अंकन में विलंब नहीं होना चाहिए। बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक एलडी ब्यास, प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक उनियाल, माध्यमिक अपर निदेशक डाॅ. मुकुल कुमार सती, महानिदेशालय अपर निदेशक पदमेंद्र सकलानी आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top