HEADLINES

महाकुंभ-2025 के दौरान 50 ट्रेनों को अस्थायी ठहराव

महाकुंभ की पुरानी तस्वीर

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रेल यात्रियों की सुविधा के लिए महाकुंभ-2025 के दौरान 10 से 28 फरवरी तक विभिन्न स्टेशनों पर 50 ट्रेनों को दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जाएगा।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि इस दौरान संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली और विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल को दोनों दिशाओं में प्रयागराज जं पर अस्थायी ठहराव प्रदान किया जाएगा। गोदान एक्सप्रेस मुंबई एलटीटी-गोरखपुर जंक्शन और छपरा एक्सप्रेस मुंबई एलटीटी-छपरा जंक्शन को दोनों दिशाओं में नैनी पर अस्थायी ठहराव दिया जाएगा। तुलसी एक्सप्रेस मुंबई एलटीटी-अयोध्या कैंट को दोनों दिशाओ में भरत कूप, शिवरामपुर और नैनी स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव दिया जाएगा।

उत्तर रेलवे ने दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस दुर्ग-नौतनवा, अयोध्या कैंट, एक्सप्रेस मुंबई एलटीटी-अयोध्या कैंट, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस अयोध्या कैंट-मुंबई एलटीटी, दुरंतो एक्सप्रेस मुंबई एलटीटी-प्रयागराज जंक्शन, यशवंतपुर लखनऊ एक्सप्रेस यशवंतपुर-लखनऊ चारबाग, कामायनी एक्सप्रेस मुंबई एलटीटी-बलिया, अंत्योदय एक्सप्रेस रक्सौल जंक्शन-मुंबई एलटीटी, पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस पुणे-गोरखपुर जंक्शन, पुणे दरभंगा एक्सप्रेस पुणे-दरभंगा जंक्शन, अंत्योदय एक्सप्रेस दरभंगा जंक्शन-अहमदाबाद जंक्शन, रीवा आनंद विहार एक्सप्रेस रीवा- आनंद विहार टर्मिनल, श्रद्धासेतु एक्सप्रेस रामेश्वरम-अयोध्या कैंट, मास-सीपीआर एसएफ एक्सप्रेस एमजीआर चेन्नई से सेंट्रल-छपरा जंक्शन, छपरा जंक्शन-एमजीआर चेन्नई सीटीआरएल एसएफ एक्सप्रेस, मुंबई एलटीटी-गोरखपुर जंक्शन एसएफ एक्सप्रेस, साकेत एक्सप्रेस मुंबई एलटीटी-अयोध्या कैंट, यशवंतपुर लखनऊ एक्सप्रेस और मऊ-मुंबई एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस को नैनी स्टेशन पर दो-दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान करने की घोषणा की है। महाकौशल एक्सप्रेस, अप संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, चित्रकोट एक्सप्रेस, अन्देलखंड एक्सप्रेस को दोनों दिशाओं में शिवराम पुर और भरत कूप स्टेशनों पर अस्थायी ठहराव प्रदान किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top