HimachalPradesh

फोटोयुक्त मतदाता सूचियां 29 अक्तूबर से निरीक्षण के लिए उपलब्ध

मंडी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मंडी जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां 29 अक्तूबर को प्रारूप प्रकाशन के साथ उपलब्ध कराई जाएंगी। यह सूचियां 29 अक्तूबर से 28 नवम्बर तक प्रत्येक मतदान केंद्र, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों में निःशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी।

उपायुक्त ने बताया कि इस अवधि के दौरान दावे और आक्षेप दाखिल करने की प्रक्रिया भी चालू रहेगी। विशेष अभियान के तहत 9 व 10 नवम्बर और 23 व 24 नवम्बर को सभी मतदान केंद्रों पर राजनीतिक दलों के बूथ लेबल एजेंटों से दावे और आक्षेप प्राप्त किए जाएंगे। सभी दावों और आक्षेपों का निपटारा 24 दिसम्बर तक किया जाएगा, और 6 जनवरी, 2025 को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

उन्होंने जिले के सभी नागरिकों, राजनीतिक दलों, गैर सरकारी संगठनों, महिला व युवा मंडलों से आग्रह किया कि वे निर्धारित अवधि में प्रकाशित मतदाता सूचियों का निरीक्षण करें और पात्र नागरिकों के नाम दर्ज करवाने तथा अपात्र नागरिकों के नाम हटाने में सहयोग करें।

उपायुक्त ने एक जनवरी, 2025 को 18 साल की आयु पूरी कर रहे युवाओं से भी अपील की कि वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए आवेदन दें। यदि कोई एक अप्रैल, 2025, एक जुलाई, 2025 और एक अक्टूबर, 2025 को 18 साल की आयु पूरी कर रहा है, तो वह भी इस अवधि में मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए अग्रिम आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।

उन्होंने बताया कि पात्र मतदाता इस अवधि के दौरान ई-रजिस्ट्रेशन की सुविधा के माध्यम से भी अपना नाम फोटो मतदाता सूची में दर्ज व संशोधित करवा सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top