सोनीपत, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले में एक युवक से दो व्यक्तियों ने खुद को टीडीआई की दुकानों का मालिक बताकर उससे पांच लाख रुपये ठग लिए।
पीड़ित जयवीर ने आरोपितों के खिलाफ ठगी करने और धमकाने का आरोप लगाकर बुधवार को पुलिस में शिकायत
दर्ज कार्रवाई है।
सोनीपत के नागल कला गांव के निवासी जयवीर ने अपनी शिकायत में बताया
कि राज ऋषि पांडेय और हर्ष पांडेय ने उनसे टीडीआई कुंडली के लेक ग्रोव कमर्शियल में
अपनी दो दुकानों को बेचने की बात कही। दोनों ने दुकानों की कीमत 20 लाख रुपये तय की,
जिसमें जयवीर ने दो लाख का चेक और तीन लाख रुपये बैंक ट्रांसफर के माध्यम से दिए और बाकी 15 लाख रुपये दुकानों की रजिस्ट्री के समय देने की बात कही। जब रजिस्ट्री करने की बात आई तो आरोपितों ने टालमटोल किया। इसी बीच जयवीर ने दुकानों की असलियत जांची
तो पाया कि वो दुकानें टीडीआई वालों के नाम हैं न कि आरोपियों के नाम पर। पीड़ित ने बताया कि पैसे वापस मांगने
पर दोनाें ने उसे धमकी दी कि उसके परिवार को नुकसान होगा। पुलिस ने जयवीर की शिकायत
पर मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना