WORLD

बांग्लादेश में अवामी लीग नेता खोकोन समेत दो गिरफ्तार

मोहम्मद अब्दुल कय्यूम उर्फ ​​खोकोन। फोटो-इंटरनेट मीडिया
मोहम्मद मोनिरुज्जमां मोनी आरएबी की हिरासत में। फोटो-इंटरनेट मीडिया

ढाका, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद उनकी पार्टी के नेताओं की धरपकड़ का सिलसिला जारी है। बांग्लादेश अवामी लीग के नेता खोकोन और और एक अन्य राजनीतिक व्यक्ति को कल गिरफ्तार किया गया।

द डेली स्टार अखबार के अनुसार, पुलिस ने कल रात करीब नौ बजे किशोरगंज के हुसैनपुर उप जिला के पूर्व मेयर और जिला अवामी लीग के नेता मोहम्मद अब्दुल कय्यूम उर्फ ​​खोकोन को न्यू मार्केट इलाके से हिरासत में लिया। हुसैनपुर पुलिस स्टेशन के प्रभारी मारूफ हुसैन ने कहा कि उन्हें छात्र आंदोलन के एक मुकदमे में गिरफ्तार किया गया। बाद में खोकोन को किशोरगंज सदर मॉडल थाने को सौंप दिया गया। खोकोन को आज सुबह अदालत में पेश किया गया।

इसके अलावा रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) ने हत्या के प्रयास के केस में सिराजगंज के तराश उपजिला के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद मोनिरुज्जमां मोनी को गिरफ्तार किया है। आरएबी के अनुसार, मोनी को कल शाम 7:05 बजे आरएबी-2 और आरएबी-12 ने संयुक्त अभियान के दौरान ढाका के धनमंडी इलाके से गिरफ्तार किया गया।

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top