नई दिल्ली, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी ने यौन उत्पीड़न मामले में मलयालम अभिनेता सिद्दीकी की अगले आदेश तक गिरफ्तारी पर लगी अंतरिम रोक दो हफ्ते के लिए बढ़ा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर को सिद्दीकी की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाई थी।
सुनवाई के दौरान सिद्दीकी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि इस मामले में आठ साल बाद 2024 में एफआईआर दर्ज की गई है और दूसरे आरोपितों को जमानत मिल चुकी है लेकिन सिद्दीकी को जमानत नहीं मिली। सिद्दीकी की जमानत का विरोध करते हुए एएसजी ऐश्वर्या भाटी ने कहा कि इस मामले में एसआईटी गठित की गई है। इससे पहले केरल हाई कोर्ट ने सिद्दीकी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
दरअसल, एक अभिनेत्री ने सिद्दीकी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। अभिनेत्री की शिकायत में सिद्दीकी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और 506 के तहत आरोप लगाए गए हैं। पीड़ित अभिनेत्री ने यह आरोप जस्टिस हेमा कमेटी की उस रिपोर्ट के जारी होने के बाद आरोप लगाया, जिसमें मलयालम फिल्म उद्योग में यौन उत्पीड़न और शोषण की बात कही गई थी। हालांकि, केरल हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से इनकार करते हुए कहा था कि प्रथम दृष्टया अभिनेता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का आधार है।
(Udaipur Kiran) /संज
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम