Uttar Pradesh

लोन से बचने व बीमा की रकम लेने के लिए विवाहिता की हत्या

लोन से बचने व बीमा की रकम लेने के लिए विवाहिता की हत्या

जौनपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बदलापुर थाना क्षेत्र में विवाहिता की हत्या का आरोप लगाते हुए उसके पिता ने एसीजेएम कोर्ट में वाद दाखिल किया कि पति व ससुराल वालों ने बीमा की रकम ऐंठने के उद्देश्य से उसकी बेटी की हत्या कर दी है। साक्ष्य छिपाने के लिए अंतिम संस्कार कर दिया। कोर्ट ने वाद दर्ज कर थाना बादलपुर से रिपोर्ट तलब करते हुए 29 अक्टूबर तिथि नियत किया है।

सुरेश चंद्र उपाध्याय निवासी बक्सा ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया कि उसने अपनी लड़की बबिता की शादी 29 मई 2014 को नीरज निवासी बदलापुर से किया था। पति व ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपये की मांग को लेकर बबिता को प्रताड़ित करते थे, जिससे वह बीमार रहने लगी। इसी बीच उसे एक बेटा पैदा हुआ। ससुराल वालों की प्रताड़ना जारी रही। ससुराल वाले षड्यंत्र कर लड़की के गहने वगैरह बेचकर लोन लेकर उसी के नाम से फ्लैट बुक कराए तथा लड़की के नाम से ही बीमा करवाए। आरोपियों ने लोन पर लिए गए फ्लैट का पैसा न चुकाने व बीमा की रकम प्राप्त करने के उद्देश्य से बबिता को 22 सितंबर 2024 को जान से मार दिए तथा बिना वादी व परिवार वालों को सूचना दिए साक्ष्य छिपाने के लिए लड़की का अंतिम संस्कार कर दिए। मुख्यमंत्री, डीएम, एसपी को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई तब वादी ने कोर्ट में न्याय की गुहार लगाया।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top