Jharkhand

डाक निरीक्षक से परेशान पोस्टमैन ने दी जान

जांच करती पुलिस

दुमका, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रधान डाकघर में पोस्टमैन अंजन कुमार दास (43) ने सोमवार की रात रसिकपुर में मुनि बाबा कुटिया के पीछे घर के रसोईघर में फांसी लगाकर जान दे दी।

मंगलवार की घरवालों ने शव लटका देख नगर थाना पुलिस को सूचित किया। मरने से पहले अंजन दास ने एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें पाकुड़ में डाक निरीक्षक समीर मंडल पर प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया। पुलिस ने पत्नी बबली दास के बयान पर डाक निरीक्षक पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है। अंजन दास पहले शिकारीपाड़ा के बालीडीह उपडाकघर में काम करता था। छह माह पहले ही प्रधान डाकघर में योगदान किया था। सोमवार की रात पत्नी व दो बच्चों के साथ खाना खाया। खाने के बाद जब घर के सभी सदस्य सो गए तो रसोईघर में जाकर फांसी लगा लिया। सुबह छह बजे पत्नी की आंख खुली तो बेड पर पति को नहीं देखकर आवाज लगाई। किसी तरह का जवाब नहीं आने पर बाहर निकलकर देखा तो रसोईघर में पति का शव लटक रहा था। सूचना के बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव का पोस्टमार्टम कराया।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top