Bihar

अररिया में व्यवसायी की हत्या काे लेकर व्यवसायियाें ने किया बाजार बंद

अररिया में व्यवसायी की हत्या के बाद अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यवसायों ने किया बाजार बंद

फारबिसगंज/अररिया, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।अररिया जिला मुख्यालय स्थित मारवाड़ीपट्टी में बीते 19 अक्टूबर को बाइक सवार बदमाशों ने दवा व्यवसायी दीपक कुमार भगत उर्फ दीपू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या की घटना के तीन दिन के बाद भी हत्यारोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से दवा विक्रेता संघ ने शोक सभा और 1 दिन के लिए बाजार बंद का ऐलान किया था जिसका असरआज दिखा भी।

व्यवसाय वर्ग के लोगों ने मंगलवार को बाजार बंद कर प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया है। व्यवसायिक वर्ग के लोगों का कहना है कि प्रशासन जल्द से जल्द हत्याकांड में शामिल बदमाशों को गिरफ्तारी करें और घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को फांसी की सजा दी जाए। वही, व्यवसायियाें का कहना है कि अमित भगत की निर्मम हत्या होने के बाद हम सारे व्यवसायी डरे हुए है । अब इस तरह डरे सहमे व्यवसायी रहेंगे तो वह क्या बिजनेस करेंगे। सरकार और प्रशासन से हम आग्रह करते हैं कि इस तरह के अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए जांच टीम गठित करें और अपराध में शामिल अपराधियों को कठोर की सजा दिया जाएँ।

—————

(Udaipur Kiran) / Prince Kumar

Most Popular

To Top