किशनगंज,22अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किशनगंज शहर के खगड़ा कालू चौक स्थित काली मंदिर में पूजा अर्चना की। केंद्रीय मंत्री सर्किट हाउस से निकलकर सबसे पहले खगड़ा में कालू चौक स्थित काली मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर को भी देखा। केंद्रीय मंत्री ने मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। इसके बाद वे सर्किट हाउस की ओर रवाना हो गए। कुछ देर बाद वे भूतनाथ गौशाला के लिए रवाना हुए। इस दौरान उनके काफिले के आगे कई लोग जय श्रीराम का नारा लगाते हुए आगे निकल रहे थे। केंद्रीय मंत्री के आगमन पर कई लोग उत्साहित थे।
सर्किट हाउस व कार्यक्रम स्थल भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर परिसर में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चौक चौराहों में भी पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई है। एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सर्किट हाउस से लेकर भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर परिसर, केलटेक्स चौक, धर्मगंज चौक, गांधी चौक आदि स्टेनर व्यवस्था का जायजा ले रहे थे।भूतनाथ गौशाला में बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। आधे दर्जन से ज्यादा थानाध्यक्ष को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया था। दो दर्जन से ज्यादा महिला पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह