CRIME

अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, 25-25 हजार के चार इनामी समेत पांच अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधियों के साथ पुलिस अधीक्षक अभिनंदन व अन्य पुलिस अधिकारी

मीरजापुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में चुनार एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार की देर रात पचरांव मोड़ से पांच अन्तरराज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ के दौरान अपराधी नत्थू प्रसाद उर्फ साहिल पुत्र महेन्द्र प्रसाद निवासी ग्राम भड़ाव थाना जन्सा, आकाश पटेल पुत्र कैलाश पटेल निवासी ग्राम मंगलावीर थाना मिर्जामुराद, अमिताभ राजभर पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम सारंगपुर थाना जन्सा, सूरज रामाश्रय यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी नवापुर बोइसर थाना पालघर जनपद पालघर महाराष्ट्र व मनोज सेठ पुत्र छोटेलाल सेठ निवासी गंगापुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी के कब्जे से चार पहिया वाहन में रखा हुआ चोरी के आभूषण पीली धातु (कुल 80 ग्राम), आभूषण सफेद धातु (कुल 3.750 किलो ग्राम), सफेद धातु का छह सिक्का, दो डीबीआर, पीतल के बर्तन (कुल 120 किलो ग्राम) तथा ताला तोड़ने के लिए एक सब्बल, एक स्क्रू पेचकस को बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल व कार को सीज किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में चुनार पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपितों को जेल भेजा।

प्रभारी निरीक्षक चुनार रवीन्द्रभूषण मौर्य ने बताया कि गिरफ्तार चार अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम है। आरोपितों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो दिन में चार पहिया वाहन से रेकी कर बन्द घरों की पहचान करता हैं और मौका देखकर घरों के ताले तोड़कर आभूषण, बर्तन व कीमती सामानों की चोरी कर बिक्री करने का काम करता हैं। चोरी में प्रयुक्त दोनों वाहन मोटर साइकिल व कार भी चोरी के पैसे से ही खरीदे हैं। मीरजापुर व आसपास के जनपद वाराणसी, भदोही, सोनभद्र सहित महाराष्ट्र आदि स्थानों पर भी चोरी की घटना कारित की है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top