Haryana

फरीदाबाद : पटाखों के गोदाम में लगी आग, मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

आगजनी का फोटो

फरीदाबाद, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । तीन दिन पूर्व गांव लहडौला में पटाखों के गोदाम में लगी आग मामले में पुलिस ने गोदाम के मालिक व किराएदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि 19 अक्टूबर को पुलिस चौकी चांदपुर की टीम गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस टीम को पुलिस कंट्रोल रुम से सुचना प्राप्त हुई कि गांव लहडौला में एक पटाखों के गौदाम में आग लगी हुई है व पटाखे फटने की आवाज आ रही है, जिस पर पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड के हेल्पलाईन नम्बर 101 पर सम्पर्क कर सूचना दी।

फायर ब्रिग्रेड की तीन गाडियां मौके पर आई जिनकी मदद से आग पर काबू पाया गया। मौके पर पटाखे के कुल पैकेट 203 पैकेट मिले व बिखरे, जले व गिल्ले पटाखा के भी मिले, इस प्रकार कुल 139 किलोग्राम पटाखे बरामद हुए। पुलिस चौकी चांदपुर द्वारा गौदाम मालिक विनोद व किराएदार अमीत से पटाखों के संबंध में दस्तावेज/अनुमति उपलब्ध कराने बारे सूचना दी गई परन्तु किसी प्रकार का कोई दस्तावेज व अनुमति प्रस्तुत नही की गई जिसपर गौदाम के मालिक विनोद व किराएदार अमीत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले में अनुसंधान जारी है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top