हिसार, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी परिसंघ के राष्ट्रीय चेयरमैन एमएल सहगल ने कहा है कि अंबाला छावनी से सातवीं बार विधायक बने अनिल विज ने परिवहन मंत्री बनते ही अंबाला छावनी बस स्टेंड का निरीक्षण किया और बस स्टेंड इंचार्ज (एसएस) अजीत सिंह को निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि मंत्री ने यह ड्रामा वाहवाही लूटने के लिए किया है।
एमएल सहगल ने मंगलवार काे कहा कि अनिल सातवीं बार विधायक बने हैं और इससे पहले भी वो दो बार मंत्री रह चुके हैं, लेकिन इससे पहले कभी भी उन्होंने बस स्टैंड पर जाने और वहां की व्यवस्था देखने की जहमत नहीं उठाई। अब परिवहन मंत्री बनते ही उन्होंने एक कर्मचारी को निलंबित कर अपने मन की संतुष्टि कर डाली है। उन्होंने कहा कि अनिल विज की आदत बयानबाजी या किसी अन्य तरीके से चर्चा में रहने की है।
उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों को अब जनसेवा को सुचारू बनाने के लिए विभाग में सरकारी बसों की संख्या में बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर संघर्ष तेज करने की रणनीति पर गंभीरता से काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अनिल विज जिनके पास रोडवेज के साथ-साथ बिजली विभाग भी है। इसलिए महासंघ से संबंधित एचएसईबी वर्कर यूनियन को भी सचेत होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जनहित और विभाग हित में भविष्य सामूहिक संघर्ष की मांग कर रहा है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर