HEADLINES

ग्वालियर में संघ प्रचारकों का प्रशिक्षण वर्ग 31 अक्टूबर से, डॉ. मोहन भागवत समेत सभी सदस्य होंगे शामिल

इंटरनेट से ली गई संघ और डॉ मोहन भागवत की तस्वीर

ग्वालियर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी सम-वैचारिक संगठनों के संगठन मंत्री और अन्य पदों की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रचारकों का चार दिवसीय अखिल भारतीय प्रशिक्षण वर्ग इस बार ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा है। शहर के केदारधाम स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आगामी 31 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस चार दिवसीय वर्ग में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले समेत अखिल भारतीय टोली के सभी प्रमुख सदस्य शामिल होंगे।

क्षेत्रीय संघ कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, स्वयंसेवकों के लिए संघ शिक्षा वर्ग की तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने प्रचारकों के लिए भी समय-समय पर प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन करता है। आमतौर पर हर पांच वर्ष में संघ की ओर से सभी सम-वैचारिक संगठनों के उन संगठन मंत्रियों का प्रशिक्षण वर्ग किया जाता है, जो पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय मजदूर संघ, आरोग्य भारती, प्रज्ञा प्रवाह, चित्र भारती जैसे संगठनों में काम कर रहे हैं। इसी क्रम में ग्वालियर में संघ के सम-वैचारिक संगठनों में कार्यरत प्रचारकों को संघ की ओर से चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ग्वालियर के केदार धाम सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित इस चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कई अखिल भारतीय पदाधिकारी भी भाग लेंगे। इसके अलावा सभी अनुषांगिक संगठनों के संगठन, सह संगठन और क्षेत्रीय संगठन मंत्री भी इसमें शामिल होंगे। इस दौरान सभी संगठनों में कार्यरत प्रचारकों के लिए प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें कार्य पद्धति, कौशल विकास जैसे मुद्दों पर बौद्धिक दिया जाएगा। जनवरी 2025 से शुरू होने वाले संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम की रूपरेखा इसी शिविर के दौरान बनाई जाएगी।

दरअसल, अगले साल संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। यही वजह है कि संघ इस वर्ग में अपने सम-वैचारिक संगठनों में भेजे गए प्रचारकों के प्रशिक्षण के पाठ्यक्रम में भी बदलाव करने जा रहा है। संघ की अखिल भारतीय टोली की मौजूदगी में ही नए पाठ्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी। इसमें संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित अन्य सहसरकार्यवाह भी उपस्थित रहेंगे। वर्ग के लिए संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत के 30 अक्टूबर को ग्वालियर पहुंचने की संभावना है।

वहीं, इस साल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक 25 और 26 अक्टूबर को होने जा रही है। यह बैठक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ब्रज प्रांत में स्थित मथुरा के पास परखम गांव में होगी। यह बैठक हर साल दिवाली से पहले होती है। इसमें संघ के सभी 46 प्रांतों से प्रांत संघचालक, कार्यवाह और प्रचारक तथा उनके प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top