नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस ने डीआरडीओ साइंटिस्ट के घर लूट मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान जसमीन सिंह उर्फ गिफ्टी और गौरव कवात्रा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के पास से लूटपाट का सामान भी बरामद कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक घटना 18 अक्टूबर को दोपहर करीब 12.50 बजे प्रशांत विहार इलाके में हुई थी। घटना के वक्त पांच लोग खुद को कूरियर कर्मी बताकर साइंटिस्ट के घर जबरन घुसे।
अधिकारियों के मुताबिक जसमीन सिंह उर्फ गिफ्टी (42) और लुटेरों को जानकारी मुहैया कराने वाले डीआरडीओ साइंटिस्ट के पूर्व कर्मचारी गौरव कवात्रा (36) को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि बाकी आरोपितों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।
अधिकारियों के मुताबिक आरोपितों ने मोटरसाइकिल का नंबर छुपाया था, लेकिन फुटेज के माध्यम से उनके रास्तों का पीछा कर सामने की नंबर प्लेट की पहचान की गई। उन्होंने कहा कि एक फुटेज में उनके चेहरे भी कैद हुए है। जिससे पुलिस टीम को उनकी पहचान करने और करोल बाग तक ट्रैक करने में मदद मिली। पुलिस के मुताबिक टीम ने 10.15 लाख रुपये नकद, बैंक खाते में जमा 2.89 लाख रुपये और 1.38 लाख रुपये का नया खरीदा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी