मीरजापुर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की ओर से बाल व किशोर श्रम मुक्त समाज के सम्बन्ध में चलाए जा रहे अखिल बाल बचाव एवं पुनर्वास, किशोर श्रम उन्मूलन अभियान के क्रम में सोमवार को छह नाबालिक बच्चों को बाल श्रम से अवमुक्त कराया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिगं (एएचटी) व श्रम विभाग की सयुक्त टीम ने सोमवार को होटल, ढाबा, कार गैराज एंव ऑटो रिपेयर सेन्टरों की सघन की। श्रम विभाग ने छह नाबालिग बच्चों को बाल श्रम करते हुए पाया। इनको रेस्क्यू कराते हुए सेवायोजकों के विरूद्ध चालान की कार्रवाई की गई। अभियान का संचालन श्रम प्रवर्तन अधिकारी आलोक रंजन व प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी शिवशंकर ने किया। टीम में उप निरीक्षक रामपाल मिश्र, हेका उपेन्द्र सिंह कुशवाहा, रोहित रंजन उपाध्याय आदि रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा