BUSINESS

विक्रम देव दत्त ने कोयला सचिव का पदभार संभाला

कोयला सचिव का कार्यभार संभालते विक्रम देव दत्त

नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विक्रम देव दत्त ने सोमवार को कोयला मंत्रालय के सचिव का पदभार ग्रहण संभाल लिया। उन्होंने वीएल कांता राव की जगह ली है, जो फिलहाल कोयला मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। वीएल कांता राव मूलतः खान मंत्रालय के सचिव हैं।

कोयला मंत्रालय ने आज एक बयान में विक्रम देव दत्त के कोयला मंत्रालय के सचिव का पदभार ग्रहण करने की जानकारी दी। वह 1993 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी है। दत्त इससे पहले नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।

कोयला मंत्रालय के सचिव रह चुके अमृत लाल मीणा को उनके गृह कैडर बिहार वापस भेजकर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के अधिकारी मीणा को कार्मिक मंत्रालय के 30 अगस्त के आदेश के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने बिहार सरकार के अनुरोध पर मीणा को उनके मूल कैडर में वापस भेजने को मंजूरी दी थी।

———————————————–

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top