Uttar Pradesh

मंत्री नन्दी ने हरियाणा पीसीएस (जे) में 14वीं रैंक प्राप्त कर जज बनने वाली समृद्धि  को किया सम्मानित

मंत्री नन्दी ने हरियाणा पीसीएस (जे) में 14वीं रैंक प्राप्त कर जज बनने वाली समृद्धि  को किया सम्मानित
मंत्री नन्दी ने हरियाणा पीसीएस (जे) में 14वीं रैंक प्राप्त कर जज बनने वाली समृद्धि  को किया सम्मानित

सुल्तानपुर, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने रविवार को जिले के दुबेपुर बिकना गांव निवासी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी राजेंद्र बहादुर सिंह व बेसिक शिक्षा विभाग अमेठी में शिक्षिका श्रीमती सुधा सिंह की पुत्री समृद्धि प्रताप सिंह को हरियाणा पीसीएस (जे) में 14वीं रैंक प्राप्त कर जज बनने पर उनके घर जाकर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

नन्दी ने समृद्धि प्रताप सिंह को बुके देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित करने के साथ ही 25 हजार रूपए नगद देकर सम्मानित किया। मंत्री नन्दी ने कहा कि भरोसा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि आप अपनी प्रतिभा के माध्यम से आम जनमानस तक न्याय को प्रभावी तरीके से पहुंचाएंगी। नन्दी ने कहा कि घर की, परिवार की और समाज ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की बेटियां जब आगे बढ़ती हैं, नाम कमाती हैं तो हर किसी को उन पर नाज होता है। नन्दी ने समृद्धि प्रताप सिंह के घर पर पौैधरोपण किया। इस दौरान परिवार के लोगों ने मंत्री नन्दी का स्वागत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता

Most Popular

To Top