रामगढ़, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रामगढ़ रांची राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर रविवार की शाम एक यात्री बस शिवम् में अचानक आग लग गई। टोल प्लाजा के पास हुए इस हादसे के बाद वहां अफरा तफरी मच गई। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। लेकिन आग इतनी तेज थी कि कोई भी उसके नजदीक नहीं जा पा रहा था। धीरे-धीरे कर पूरी बस धूं-धूं कर जल गई। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। लेकिन पूरी बस जलकर राख हो गई।
बताया जा रहा है कि रांची से बिहार जाने वाली शिवम बस जेएच 22 बी 3663 यात्रियों को लेकर निकली थी। शाम में जैसे ही वह रामगढ़ थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास पहुंची, वहां उसके केबिन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। एसी बस पूरी तरीके से पैक थी और आग धीरे-धीरे यात्रियों की तरफ बढ़ने लगी। जैसे ही आग लगी बस पर सवार सभी लोग उतर गए और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। लेकिन उनकी सारी कोशिशें नाकाम रही।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश