कन्नौज, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरूण ने कहा कि रोमा समुदाय का कन्नौज से बहुत गहरा जुड़ाव रहा है। दुनिया भर में रहने वाले रोमा समुदाय के लोग एक हजार साल पहले कन्नौज से पूरी दुनिया में गए और वहां जाकर नाम कमाया। कई बार उनका जीवन बहुत हस्पद रहा। हिटलर ने उनके ऊपर बहुत सारे अत्याचार किये। यह सबको याद करने के लिये प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा थी कि एक स्मारक बनाया जाय।
श्री असीम अरूण ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि कन्नौज को मोदी ने यह स्मारक गिफ्ट के रूप में दिया है। यहां पर स्मरण के लिये एक चक्र के रूप में केन्द्रीय स्मारक बन रहा है, जो हमारा म्युजियम है, वहां पर एक विशेष रोमा दीर्घा बनायी जायेगी। रोमा की विशेष फिल्म चलाने की व्यवस्था भी की जायेगी। इसके साथ-साथ ठीक बगल में लगभग 500 लोगों के बैठने के लिये मुक्ताकाशी मंच बनाया जा रहा है। जिसमें एक मंच है और लोगों के बैठने के लिये सीढ़ीदार व्यवस्था है। सेमी कर्वड भी है, यहां पर अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एक मंच बन जायेगा, जिसके लिये आसानी से कार्यक्रम हो सकेंगे। यह लगभग 2 माह में बनकर तैयार होगा। और हम लोग आशा करते है कि जल्द ही एक अन्तर—राष्ट्रीय सम्मेलन करेंगे। दुनिया से रोमा समुदाय के लोगों को आमंत्रित करेंगे। जो नहीं आ पायेंगे, उन्हें ऑनलाइन जोड़ेंगे, और पूरी दुनिया में रोमा समुदाय के लिये यह पहला स्मारक होगा। यह कन्नौज के मूल निवासी यानि रोमा और कन्नौज के वर्तमान निवासी हम और आप दोनों के लिये यह बहुत ही अच्छा लिंक बनेगा, एक जोड़ बनेगा उसको हमलोग तैयार कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) झा