Bihar

वित्तीय अनियमिता की जांच के लिए टीम का होगा गठन: ममता राय

बैठक को संबोधित करती जिप अध्यक्ष ममता राय

-जिला परिषद की बैठक में विकास कार्यो

को गति देने वाले जोर

पूर्वी चंपारण,19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला परिषदीय महात्मा गांधी सभा भवन में जिप अध्यक्ष ममता राय की अध्यक्षता में सामान्य बैठक सम्पन्न हुई।

राय ने बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियो एवं अनुपालन प्रतिवेदन नही उपलब्ध कराने वाले पदाधिकारियो से जबाब-तलब का निर्देश दिया। वही कहा कि संबंधित पदाधिकारी एवं विभागो के विरूद्ध कार्रवाई हेतु उनके मूल विभाग को सूचित किया जायेगा।

परिषद् अंतर्गत दुकानदारो के यहां किराया बाकी है, लिहाजा उन्हे शीध्र जमा कराने तथा जिनका एकरारनामा नही हुआ है, उन्हे शीध्र कार्यालय में सम्पर्क कर एकरारनामा हेतु शक्त हिदायत दिया गया।

अध्यक्ष ने निदेशित किया कि अगर बकायेदार बकाया नही चुकाते है तथा एकरारनामा नही करते है तो उनके आवंटन को मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रद्द करें। अध्यक्ष ने चिन्ता प्रकट करते हुए कहां कि जिले के विद्यालयो में बेंच-डेस्क की आपूर्ति एवं विद्यालयो की मरम्मति, शौचालय, सहित चापाकल में हुई घोर अनियमितता तथा समग्र विद्यालय अनुदान में ली गई योजनाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है। नतीजतन जांच टीम का गठन कर वैसे सभी योजना की जांच सुनिश्चित कराई जाये।

सदर अस्पताल की व्यवस्था, आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन, मनरेगा में गड़बड़ी के लिए जिलाधिकारी एवं विभाग को सूचित करने का निर्णय लिया गया। षष्टम् राज्य वित्त आयोग के लम्बित भुगतान, अनापति ससमय नही देने वाले पदाधिकारियो के विरूद्ध कार्रवाई एवं पंचायत समिति अन्तर्गत मनरेगा से कार्यान्वित होने वाले वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक कार्यसूचीं एवं श्रम बजट ससमय पास नही कराने वाले पदाधिकारिया के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। उन्होने सभी पदाधिकारियो का निदेशित किया कि वे उनसे संबंधित जो भी प्रस्ताव है, उनका अनुपालन ससमय कराये।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top