CRIME

नूरपुर पुलिस ने महिला नशा तस्कर की एक करोड़ से अधिक की संपत्ति की जब्त

नशा तस्कर महिला के मकान को सील करते हुए पुलिस अधिकारी।

धर्मशाला, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पकड़े जाने वाले अभ्यस्थ नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही उनकी संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया भी जारी है। इसी कड़ी में नूरपुर पुलिस ने एक महिला नशा तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक करोड़ से अधिक की चल और अचल संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया है। इसमें उसका मकान भी शामिल है।

एसपी जिला पुलिस नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि चिट्टे के मामले में कई बार पकड़ी जा चुकी नशा तस्कर महिला के खिलाफ यब कार्रवाई की गई है। उक्त महिला रुवी से बीते 20 अप्रैल 2024 को पुलिस थाना डमटाल के अधीन छन्नी में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हए उसके घर से 26.18 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। रुवी पत्नी अजय कुमार, निवासी गांव छन्नी, तहसील इन्दौरा, जिला कांगड़ा के खिलाफ इससे पहले भी सात अन्य मामले दर्ज थे जिनमें भी चिट्टे के पकड़े जाने के चलते उसे गिरफ्तार भी किया गया। बीते अप्रैल में चिट्टे के साथ पकड़ी गई रुवी की जांच के दौरान यह पाया गया कि उसे पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत पूर्व में कई मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है, फिर भी उसने नशे के अवैध व्यापार को जारी रखा।

जिला पुलिस नूरपुर ने आरोपिता की चल और अचल संपत्ति की वित्तीय जांच की है, जिसमें रूबी पत्नी अजय कुमार निवासी गांव छन्नी, तहसील इन्दौरा जिला कांगड़ा की कुल एक करोड़ तीन लाख, उन्नासी हजार चार सौ चौरासी रूपये की संपत्ति को जब्त करके आगामी आदेशों हेतु सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली को आवेदन किया गया था, जिस पर सक्षम प्राधिकारी नई दिल्ली ने उपरोक्त संपति के जब्ती सबंधी आदेश की पुष्टि की है।

अब तक आठ मामलों में 16 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त

एसपी अशोक रत्न ने बताया कि जिला पुलिस नूरपुर के द्वारा अभी तक कुल आठ मामलों में नशे के अवैध कारोबार में शामिल आरोपितों द्वारा अर्जित की गई कुल 16 करोड़ 29 लाख 22 हजार 153 रुपये की चल व अचल संपति को जब्त करवाने मे सफलता प्राप्त की है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top