HEADLINES

पंजाब से टूर पर आए स्कूली बच्चों से भरी बस मोरनी हिल्स में पलटी, 15 घायल

माेरनी की पहाड़ियाें पर पलटी स्कूल बस
माेरनी हादसे में बस से बाहर निकाले गए स्कूली बच्चे

चंडीगढ़, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पंचकूला के मोरनी हिल्स में एक बार फिर से स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। शनिवार को हुए हादसे में एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। घायलों को पंचकूला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में स्कूल वैन का चालक भी घायल हुआ है।

जानकारी के अनुसार पंजाब के मलेरकोटला जिले के ननकाणा साहिब स्कूल की एक बस बच्चों को लेकर आज मोरनी हिल्स में भ्रमण के लिए आई थी। बस जैसे ही टिक्कर ताल रोड पर गांव थल के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही बच्चों में चीख-पुकार मच गई। राहीगीरों ने पुलिस को सूचित किया तथा आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर रस्सी की मदद से बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेकर उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को पहले मोरनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां पांच बच्चों तथा स्कूल वैन चालक की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पंचकूला के सेक्टर-छह अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल डॉक्टरों द्वारा घायल बच्चों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है कि किन कारणों से बस पलटी। पुलिस द्वारा बच्चों को परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top