मुंबई,18अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ठाणे जिले में शाहपुर तहसील के किन्हावली गांव में पदस्थ पटवारी ज्ञानेश्वर देवीदास सिसोदे के निजी सहायक 62वर्षीय अशोक दत्ताराम बरकुटे को कल 17अक्टूबर की शाम शिकायतकर्ता से आठ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पालघर भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग के दस्ते द्वारा गिरफ्तार किया गया है।जबकि मूल आरोपी पटवारी ज्ञानेश्वर देवीदास सिसोदे फरार है।दिलचस्प तथ्य यह है कि दी गई आठ लाख रुपए की रिश्वत में नियोजित तरीके से बच्चों के खेलने के नकली छह लाख रुपए छिपाकर दिए गए थे।
ठाणे भ्रष्टाचार प्रतिबन्धक विभाग की ओर से आज बताया गया है कि शाहपुर तहसील में किन्हावली गांव के शेनवे क्षेत्र में शिकायतकर्ता ने पांच एकड़ का भूखंड सर्वे नंबर 267/ बी क्रय किया था।इस पांच एकड़ जमीन को स्थानांतर कर सात बारह नियम के तहत क्रेता यानी शिकायतकर्ता के नाम पर अधिकृत रूप से पंजीकरण कराने के लिए पटवारी ज्ञानेश्वर देवीदास सिसोदे ने पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा