Uttrakhand

खनन के विराेध में स्वामी शिवानंद सरस्वती का धरना समाप्त

स्वामी शिवानंद सरस्वती

हरिद्वार, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अवैध खनन के विरोध में बुधवार से ओम पुल पर धरने पर बैठे मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने आज अपना धरना समाप्त कर दिया। स्वामीजी ने गंग नहर में चल रहे काम के रुकने के बाद अपना धरना समाप्त किया। स्वामी शिवानंद का आरोप है कि नहर बंदी में साफ-सफाई के नाम पर खनन का खेल किया जाता है, जबकि सफाई व मरम्मत आदि कोई काम नहीं किया जाता।गंगा में खनन न्यायालय से भी प्रतिबंधित है, इसके बावजूद खनन कराया जाता है।

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ गंगनहर हरिद्वार अनिल कुमार निमेष ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि खनन गंगा में प्रतिबंधित है। ऐसे में खनन कराए जाने का आरोप बेमानी है। उन्होंने कहा कि हमारा काम एस्केप चैनल में चल रहा है और वहां भी खनन नहीं बल्कि समतलीकरण का काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि गंगनहर की जल परिवहन क्षमता व प्रवाह बनाए रखने के लिए गंगनहर की साफ-सफाई जरूरी होती है, इसीलिए ही वार्षिक रूप से क्लोजर लिया जाता है। एसडीओ ने बताया कि पूरे घटनाक्रम से उच्चाधिकारियों को अवगत करादिया गया है। आगे जैसे भी निर्देश होंगे, उसके अनुसार काम किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top