गुवाहाटी, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजधानी दिसपुर और सातगांव थाना क्षेत्र में असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक टीम ने अभियान चलाकर तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया।
एसटीएफ ने गुरुवार को बताया कि एसटीएफ के इंस्पेक्टर कपिल पाठक ने नेतृत्व में दिसपुर और सातगांव थाना क्षेत्र में चलाये गये अभियान के दौरान 153.71 ग्राम हेरोइन के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों के पास से हेरोइन के अलावा एक कार (एएस- 01 एफएस- 4430 ), एक स्कूटी (एएस- 01 एफडब्लू- 6904) तीन मोबाइल फोन, नकद 25 हजार 780 रुपए, दो मोबाइल फोन और 94 खाली प्लास्टिक के छोटे-छोटे डिब्बे बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान भार्गव चौधरी (24), संजीव राय उर्फ मुन्ना (36) और निताई सरकार उर्फ लाला (23 ) के रूप में की गई है। गिरफ्तार तीनों आरोपितों को एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों तस्करों से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी