नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना 11 नवंबर को देश के देश के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में उनके नाम की औपचारिक सिफारिश केंद्र से की है। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर होंगे।
जस्टिस संजीव खन्ना दूसरे वरिष्ठतम जज हैं। वो 11 नवंबर को 51वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ लेंगे। जस्टिस संजीव खन्ना को 2019 में सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया गया था। उसके पहले वो दिल्ली हाई कोर्ट के जज थे। जस्टिस संजीव खन्ना का चीफ जस्टिस के रूप में कार्यकाल 11 नवंबर से 13 मई 2025 तक का होगा।
(Udaipur Kiran) /संजय
(Udaipur Kiran) / मुकुंद