HEADLINES

पत्नी को 3 लाख रुपये गुजारा भत्ता नहीं दिया, अब पति की जमीन नीलाम होकर होगी वसूली

कोर्ट

जयपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पारिवारिक न्यायालय क्रम-2 महानगर द्वितीय ने पत्नी को कई महीने से बकाया चल रही गुजारा भत्ते की राशि 3 लाख रुपये नहीं देने पर जमवारामगढ तहसीलदार को पति की जमीन को कुर्क कर बकाया राशि को वसूलने के आदेश दिए हैं। इसके बाद तहसीलदार ने पति की ग्राम ताला में खातेदारी जमीन को कुर्क कर भू अभिलेख निरीक्षक को इसकी 5 नवंबर को नीलामी करने को कहा है।

अधिवक्ता डीएस शेखावत ने बताया कि 5 जून 2012 को प्रार्थिया की शादी अप्रार्थी पति के साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने प्रार्थिया को दहेज के लिए प्रताडित किया और गाली-गलौच की। पति आए दिन उससे मारपीट करता और पीहर से रुपये लेकर आने के लिए दबाव डाला। उसने जब पति व ससुराल वालों का विरोध किया तो उसे मारपीट कर घर बाहर निकाल दिया, लेकिन घरवालों से समझाकर उसे वापस ससुराल भेज दिया। इस दौरान 18 मई 2018 को उसे कार की मांग पूरी नहीं करने पर उसे मारपीट कर वापस निकाल दिया। प्रार्थिया ने पति से गुजारा भत्ता दिलवाए जाने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर कर कहा कि वह 60-70 हजार रुपये हर महीने कमाता है। इसलिए उसे भी दैनिक खर्च के लिए 20 हजार रुपए गुजारा भत्ता दिलवाया जाए। जिस पर कोर्ट ने 10 जनवरी 2021 को आदेश जारी कर प्रार्थिया को हर महीने 8000 रुपये गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिए, लेकिन पति ने आदेश का पालन नहीं किया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top