Uttrakhand

‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के नैनीताल मॉडल का अनुसरण करेंगे राज्य के सभी जिले

सोमवार को सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी व्यय वित्त समिति की बैठक में।

-मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को कार्यवाही सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

देहरादून, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत नैनीताल(हल्द्वानी) के मॉडल का अब प्रदेश की सभी जनपदों में अनुसरण किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारी को पत्र जारी किया है।

बुधवार को राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में समस्त जिलाधिकारियों को नैनीताल मॉडल पर अपने-अपने जिलों में संवेदीकरण कार्यशाला और असुरक्षित स्थानों के चिन्हीकरण के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव ने अपने पत्र में सभी जिलाधिकारियों से कहा कि नैनीताल के हल्द्वानी शहर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत बालिकाओं के साथ संवेदीकरण कार्यशाला एवं असुरक्षित स्थानों को चिन्हित करने के प्रयोग और मॉडल के सकारात्मक परिणाम आए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि इस सम्बन्ध में बालिकाओं के साथ संवेदीकरण कार्यशाला एवं असुरक्षित स्थानों के चिन्हिकरण के संबंध में उक्त नैनीताल मॉडल के आधार पर अपने-अपने जनपदों में कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top