Uttrakhand

केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा ने उम्मीदवारों का पैनल केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजा

भाजपा

देहरादून, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के लिए उमीदवारों के नामों का पैनल केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेज दिया है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में बुधवार को राज्य पार्लियामेंटरी बोर्ड की वर्चुअली बैठक हुई। इस बैठक में रुद्रप्रयाग में संगठन के माध्यम से केदारनाथ विधानसभा सीट को लेकर सामने आए उम्मीदवारों के पैनल पर चर्चा की गई। पैनल में आए सभी नामों पर क्षेत्रीय, सामाजिक एवं सांगठनिक पहलुओं पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ। इसके बाद बोर्ड सदस्यों ने सर्वसम्मति से सभी नामों के पैनल को केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजने का निर्णय लिया। बोर्ड ने प्रदेश अध्यक्ष भट्ट को संभावित उम्मीदवारों के नामों के इस पैनल को केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए अधिकृत किया।

इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ ने कहा कि पार्टी संगठन बूथ और पन्ना स्तर तक चुनाव लड़ने और रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि शीघ्र ही पैनल के नामों पर विचार कर केंद्रीय नेतृत्व पार्टी के अधिकृत उमीदवार का नाम घोषित करे देगा। जिसके बाद हम अपनी चुनावी रणनीति के अगले चरण को अंतिम रूप देने आरम्भ कर देंगे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top