Sports

आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल: 10 मीटर एयर राइफल में अर्जुन पांचवें, दिव्यांश आठवें स्थान पर

भारतीय निशानेबाज अर्जुन बाबूता

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अर्जुन बाबूता मंगलवार को आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल राइफल/पिस्टल/शॉटगन में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे।

वे फाइनल के शुरुआती चरण में आगे चल रहे थे, लेकिन 9.8 के स्कोर के कारण वे पदक की दौड़ से बाहर हो गए और सीधे पांचवें स्थान पर खिसक गए। यह चौंकाने वाला बदलाव था। उन्होंने कुल 188.3 अंक बनाए।

चीन के लिहाओ शेंग ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि हंगरी के पेनी इस्तवान ने रजत और जिरी प्रिवरत्स्की ने कांस्य पदक जीता।

10 मीटर एयर राइफल फाइनल में एक अन्य भारतीय दिव्यांश पंवार भी पोडियम पर जगह बनाने में असफल रहे और 124.0 अंकों के साथ निराशाजनक आठवें स्थान पर रहे। इससे पहले, 8-पुरुष फाइनल के लिए क्वालीफिकेशन में बाबूता और दिव्यांश क्रमशः 631.6 और 631.2 अंकों के साथ दूसरे और पांचवें स्थान पर रहे थे।

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में पदक राउंड के अधिकांश समय तक शीर्ष पर रहने के बाद बाबूता पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में चौथे स्थान पर खिसक गए थे और पदक से चूक गए थे।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top