Bihar

प्रसव पीड़ा से व्यग्र महिला ने सड़क पर बालक को दिया जन्म

सड़क पर जन्म नवजात

नवादा,15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिहार के नवादा में प्रसव पीड़ा से व्यग्र एक महिला ने मंगलवार को सड़क पर ही बालक को जन्म दिया ।

एक प्राइवेट नर्स रिंकू के सहयोग से सड़क पर ही बच्चे को निकाला गया। हुआ यूं कि एक महिला प्रसव पीड़ा से बीच सड़क पर ही छटपटाने लगी। इसी बीच वहां से गुजर रही एक निजी क्लीनिक की नर्स ने बीच सड़क पर ही प्रसव कराया और महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया। स्थानीय लोग वहां पर खड़ा होकर तमाशबीन बने रहे । लेकिन छटपटा रही महिला की किसी ने मदद भी नहीं किया था।

जानकारी के अनुसार पटवासराय गांव के रहने वाली एक प्राइवेट नर्स रिंकू कुमारी वहां से गुजर रही थी। जैसे ही उस स्थिति में महिला को देखी, महिला की मदद करना शुरू कर दी। इसी दौरान महिला ने एक बेटा को जन्म दिया है। एक पुरूष के सहयोग से डायल 112 की पुलिस टीम को बुलाया गया और टीम ने वहां से प्रसूता को सदर अस्पताल पहुंचाया।

यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के नवादा-जमुई पथ का है। जहां शहर के रेलवे गुमटी के समीप महिला एक बच्चा को जन्म दिया है। महिला की पहचान कौआकोल के लौहसिंहानी भलुआही गांव निवासी अजय कुमार की गर्भवती पत्नी खुशबू देवी के रूप में की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top